Celebrity MasterChef Finale: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले में बस कुछ घंटे बचे हैं. गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, फैजल शेख, राजीव अदातिया और निक्की तंबोली में से कोई विनर बनेगा. रियालिटी शो के कई प्रोमो सामने आ रहे हैं. जिसमें कंटेस्टेंट के माता-पिता आ रहे हैं और अपने बच्चों को ऑल द बेस्ट कह रहे हैं.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नहीं आ पाए गौरव खन्ना के माता-पिता
गौरव खन्ना के माता-पिता फिनाले में शामिल होने नहीं जा सके. हालांकि, उन्होंने अपने बेटे के लिए एक प्यारा सा मैसेज भेजा और फराह खान से कहा कि वे उसे गुड लक के लिए दही-शकर खिलाएं. इसके अलावा, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के नए प्रोमो में गौरव खन्ना जजों को अपनी आखिरी डिश परोसते हुए इमोशनल होते दिखाई दिए. शो में अपने सफर को याद करते हुए वह रो पड़े.
Men who cry >>>>>#GauravKhanna
— 𝓢𝓱o🦋✨ (@samosaokk) April 10, 2025
गौरव खन्ना हुए इमोशनल
गौरव खन्ना कहते हैं कि एक अभिनेता होने के नाते, वह हमेशा अपनी भावनाओं को छिपाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन फिनाले के दिन, वह ऐसा करने में असमर्थ हैं. शेफ रणवीर बरार उन्हें कसकर गले लगाते हैं और उनके आंसू पोंछते हैं. पॉपुलर शेफ संजीव कपूर उनकी तारीफ करते हैं.
गौरव खन्ना को फैंस ने बताया विनर
इस क्लिप ने गौरव खन्ना के सभी फैंस को भी भावुक कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ”उनकी फीलिंग्स, उनकी उपलब्धियां, बहुत पर्सनल लगती हैं. मैं यह बता नहीं कर सकता कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं @iamgauravkhanna! आप जीतो या ना जीतो, मेरे लिए, आप पहले से ही विजेता हैं. आप पर बहुत गर्व है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”विनर आप ही हो.” ऐसी समाचारें हैं कि गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीत लिया है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट आनी बाकी हैं.
यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं राजकुमार राव, एक फिल्म के लिए लेते हैं तगड़ी रकम
The post Celebrity MasterChef Finale: फिनाले में रो पड़े गौरव खन्ना, आंसू पोछते हुए कही ये बात, फैंस बोले- विनर तो आप ही…. Video appeared first on Naya Vichar.