मुंगेर. आरडी एंड डीजे महाविद्यालय संस्कृत विभाग के संस्कृत परिषद ने शुक्रवार को श्लोकोच्चारण और संस्कृत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. जहां मुख्य अतिथि हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक रविश कुमार थे. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष विश्वजीत विद्यालंकार तथा संचालन राजा कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रस्तुति में कविता पाठ किया गया. जिसमें एकलव्य ने मेरे गुरु और विशाल ने यात्रा और यात्री कविता सुनायी. विभागाध्यक्ष ने अंतःकरण, स्वाध्याय और सकारात्मकता पर अपने विचार प्रकट करते हुए. इसकी विद्यार्थियों के जीवन में उपयोगिता की जानकारी दी. सहायक अध्यापक कृपाशंकर पांडेय ने शिक्षा के उद्देश्य और ज्ञान के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया. हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक ने कहा कि संस्कृत विभाग के छात्रों को देखकर मुझे भी बीएचयू के संस्कृत विभाग याद आ गयी. जहां उन्होंने कई यादगर क्षण व्यतीत किये. साथ ही हिंदी और संस्कृत के बीच आपसी समानता को सीखा. जिसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया. श्लोकोच्चारण में मुस्कान प्रथम, वेदिका द्वितीय तथा सुजाता एवं शुभम तीसरे स्थान पर रहे. जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम राजा, द्वितीय वेदिका और तीसरे स्थान पर सुजाता रही. मौके पर संस्कृत विभाग के विद्यार्थी मौसम, आदित्य, केशव, अनंत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post श्लोकोच्चारण में मुस्कान व संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में राजा प्रथम appeared first on Naya Vichar.