नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को “नेक्सस 25” नामक एक भव्य इंटर कॉलेज टेक्निकल फेस्ट का उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ “मैकेनिकल इंजीनियरिंग और नैनोटेक्नोलॉजी में बहुविषयक अनुसंधान पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन
मुख्य अतिथि डॉ .संदीप कुमार तिवारी द्वारा किया गया। प्रशासनी इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर से संबंधित यह तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा। इस फेस्ट में 13 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और 6 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों ने तकनीकी स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह तकनीकी कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी , पटना, बिहार के तत्वावधान में एसिमो द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर का तकनीकी क्लब है। कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के प्राचार्य डॉ .आर. एम. युगनायक और मुख्य अतिथि डस्टेड पटना के निदेशक डॉ. सरित कुमार दास और डॉ. सुमन चक्रवर्ती द्वारा किया गया। “नेक्सस 25” का आयोजन एसिमो के मुख्य समन्वयक कुमार सागर के नेतृत्व में उनके चयनित वरिष्ठ समन्वयकों और समन्वयकों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को अपनी तकनीकी प्रतिभा दिखाने और नए कौशल सीखने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है और उनके व्यक्तित्व को भी उभरने में मदद करेगा। साथ ही प्राचार्य के द्वारा इस तरह के तकनीकी इवेंट आफ आयोजन करने को प्रोत्साहित किया।