नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में शुक्रवार को 20 सदस्यीय मीना मंच का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि विद्यालय मीना मंच का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी लीडरशिप और अभिव्यक्ति क्षमता बढ़ाना तथा उन्हें सामाजिक बुराइयों से बचाना है। वहीं सुगमकर्ता शिक्षिका रूबी कुमारी ने कहा कि मीना मंच के जरिए बालिकाओं को आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और साहसी बनाना सिखाया जाता है। नवगठित मीना मंच में अन्नू कुमारी मीना मंत्री, साक्षी प्रिया मीना उप मंत्री एवं ज्योति कुमारी मीना प्रेरक बनाई गई है। मीना मंच की सदस्याओं में निधि राज, खुशबू कुमारी, लाडली राज, वर्षा रानी,तनवी,कुमकुम कुमारी, राधा कुमारी, प्रीति कुमारी,जुली कुमारी,साक्षी कुमारी,प्रिया कुमारी,सोनाली कुमारी,प्रियांशु कुमारी, अंशु कुमारी,नेहा कुमारी,साक्षी कुमारी एवं मनीषा कुमारी के नाम शामिल हैं। मौके पर शिक्षक –शिक्षिकाओं में राज कुमार,नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी, अंबिका कुमारी आदि मौजूद रहे।