विकास की कवायद. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में लिये गये कई निर्णय
सफाई एनजीओ को दिया गया है सेवा विस्तार, ताकि कहीं जलजमाव न हो
पीएम आवास सुविधा में बरती जा रही कोताही पर मुख्य पार्षद ने सख्ती दिखायी
फोटो -8- नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में शामिल मुख्य पार्षद व अन्य सदस्य.
प्रतिनिधि, डेहरीसम्राट अशोक सभागार में शुक्रवार को डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने की. बैठक में विगत 25 फरवरी और 11 मार्च को सशक्त स्थायी समिति के द्वारा लिये गये निर्णयों को संपुष्ट किया गया. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए गर्मी में ही शहर की तमाम बड़ी-छोटी नालियों की उड़ाही का कार्य संपन्न करने का निर्णय लिया गया है. इसी को देखते हुए अब तक काम कर रहे सफाई एनजीओ को सेवा विस्तार दिया गया है, ताकि कहीं पानी जमा होने की नौबत न आये. मुख्य पार्षद ने वार्ड सदस्यों की शिकायत और लाभुकों को मिलने वाली पीएम आवास सुविधा में बरती जा रही कोताही पर सख्ती दिखायी और कहा कि स्थिति में सुधार लाएं. अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उप मुख्य पार्षद रानी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रवि शेखर, कलावती देवी, पार्षद रश्मि देवी, मीना देवी, नेहा देवी, उषा देवी, प्रेमा देवी,जाहीदा खातुन, मंजू देवी, मीरा गुप्ता, मुजिबुल हक, प्रिया देवी, रितेश कुमार, आनंद चौधरी, धनंजय चौधरी, शत्रुघ्न कुमार, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण को भी मंजूरी
मुख्य पार्षद ने वार्डों के लिए चयनित विकास योजनाओं को मंजूरी उपरांत शीघ्र पूरा करने को भी कहा. बैठक में खैरातों की बंदोबस्ती, चबूतरा निर्माण, शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगी प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण को भी मंजूरी दी गयी. वार्ड सदस्यों से प्राप्त विभिन्न योजनाओं को भी मंजूर कर लिया गया. उन्होंने बताया कि फागिंग मशीन खरीदी को भी स्वीकृत किया गया है. वार्ड पार्षद एक की रीना देवी की स्लम एरिया में मांग पर सामुदायिक भवन बनेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि शहर में नये स्थापित बिजली पोल पर लाइट लगायी जायेगी. इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित अंदर के भागों में भी हाइमास्ट लाइटें लगाने का बोर्ड ने प्रस्ताव रखते हुए मंजूर किया है. नप कार्यालय के ऊपरी भाग में सभागार निर्माण, छठ घाटों के निर्माण को भी मंजूरी बैठक में दी गयी है. पहले से उपलब्ध पीने के पानी की प्याऊ के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण स्थानों पर उसे लगाने, यूरिनल निर्माण व शौचालय निर्माण को भी निर्णायक मंजूरी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बरसात से पहले ही शहर की तमाम नालियों की होगी उड़ाही appeared first on Naya Vichar.