पूर्णिया. शनिवार को शहर के मुख्य चौक-चौराहे सहित कई मोहल्ले में चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक पेड़ की डाल की कांट छांट के लिए ग्रिड पीएसएस से 11 केवी टाउन 1 फीडर शटडाउन में रहेगा. सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि शटडाउन रहने से शहर के आर एन साव चौक, डोमिनोज पिज्जा, आस्था मंदिर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उक्त क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आज चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी appeared first on Naya Vichar.