Meerut Murder Case : सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी प्रेग्नेंट है. जेल में तबीयत खराब होने पर उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव आया. इसके बाद शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पता चला कि वह करीब चार से छह हफ्ते की प्रेग्नेंट है. मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या करने का आरोप है. यह वारदात 3 मार्च को हुई थी. दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की और फिर उसके शव के चार टुकड़े कर दिए. इसके बाद शव को एक ड्रम में डाल दिए. उस ड्रम में सीमेंट भरकर सबूत छिपाने की कोशिश की गई.
सौरभ की हत्या के बारे में मुस्कान ने परिवार को बताया
सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद मुस्कान कुछ समय के लिए शिमला चली गई थी. शिमला से लौटने के बाद मुस्कान ने अपने परिवार को इस पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिवारवालों ने ब्रह्मपुरी थाने जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया. 19 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
चार से छह हफ्ते की गर्भवती है मुस्कान
मुस्कान रस्तोगी जेल में बंद है, उसका 11 अप्रैल को अल्ट्रासाउंड कराया गया. मेडिकल कॉलेज की ओर से अल्ट्रासाउंड के लिए यही तारीख तय की गई थी. शुक्रवार को करीब पौने बारह बजे मुस्कान को जेल से बाहर लाया गया. जेल की ओर से एक फार्मासिस्ट भी उसके साथ नजर आई. पुलिस मुस्कान को लेकर मेडिकल कॉलेज के गायनिक विभाग (स्त्री रोग विभाग) पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया. अल्ट्रासाउंड के बाद पता चला कि वह चार से छह हफ्ते की गर्भवती है.
यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit : सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीएम मोदी सख्त, वाराणसी पहुंचते ही अधिकारियों की लगाई क्लास
प्रेग्नेंट स्त्री कैदी की तरह इलाज किया जाएगा मुस्कान का
अल्ट्रासाउंड के बाद मुस्कान को दोपहर करीब डेढ़ बजे फिर से जेल में वापस लाया गया. इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने जानकारी दी कि मुस्कान का अल्ट्रासाउंड पूरा हो चुका है. जेल प्रशासन अब उसे जेल मैनुअल के मुताबिक प्रेग्नेंट स्त्री कैदी की तरह इलाज और सुविधाएं देगा. जेल में अब उसकी विशेष देखभाल की जाएगी ताकि उसकी और गर्भस्थ शिशु की सेहत बनी रहे.
The post Meerut Murder Case : मुस्कान के पेट में कितने दिन का बच्चा? अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आया appeared first on Naya Vichar.