सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मानिकपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र की दो जगहों से दो वारंटी व एक शराबी को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने सूर्यगढ़ा नप क्षेत्र के मौलानगर गांव से बेगूसराय जिले के लखनपुर गांव के रहने वाले फेकन साह के पुत्र अनिल कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. एसआइ पप्पू पासवान के लिखित बयान पर मानिकपुर थाना में कांड 39/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर, पुलिस ने मौलानगर में छापेमारी कर हरिलाल दास के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी रंजीत कुमार दास को गिरफ्तार किया है. वहीं मुस्तफापुर से पुलिस ने स्व जनक राम के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी अनिल राम को गिरफ्तार किया है. —————– जानकीडीह व इटौन से पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार चानन. स्थानीय थाना की पुलिस ने जानकीडीह व इटौन गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. जानकीडीह से पुलिस कंपनी मिस्त्री के पुत्र वारंटी संतोष मिस्त्री को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बालू तस्करी के मामले में कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. इधर, इटावा से स्व. कामेश्वर मांझी के पुत्र कुर्की वारंटी भाषो मांझी को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मानिकपुर पुलिस ने दो वारंटी व एक शराबी को किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.