प्रतिनिधि, पिपरवार.
यूसीडब्लयूयू क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. इसमें सर्वप्रथम यूनियन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार शर्मा ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया. कार्य रिपोर्ट पर कमेटी सदस्यों के बीच चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से एक मई को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा पांच मई को असंगठित मजदूरों के लिए एचपीसी की अनुशंसाओं के अनुरूप न्यूनतम वेतन के भुगतान के लिए महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपने पर सहमति बनी. बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रीय कार्यकारिणी में रिक्त पद पर अशोक परियोजना के वरीय ओवरमैन अनित कुमार का चयन किया गया. इसके अलावा पिपरवार क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए 2024-25 के श्रम शक्ति बजट के अनुसार रिक्त पदों पर मजदूरों का प्रमोशन, मजदूरों के आवास की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत, पेयजल की समस्या, चुनाव यात्रा भत्ता का भुगतान आदि पर चर्चा की गयी. केंद्रीय संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 20 मई को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने की. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष धनेश्वर गंझू ने किया. मौके पर रहमतुल्लाह, सेवक गंझू, ऋषिकेश मिश्रा, गीता देवी, प्रतिमा देवी, सरजू सिंह, अनीत कुमार, दिलीप कुमार महतो, भरत नोनिया, बंटी मोदी, भीम प्रकाश ठाकुर, अवधेश पांडेय, राजकुमार, सोहेल अख्तर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post यूसीडब्ल्यूयू क्षेत्रीय कमेटी की बैठक में कई विषयों पर चर्चा appeared first on Naya Vichar.