Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़का अपनी मॉडिफाइड बाइक में बैठा दिख रहा है. लेकिन बाइक को आप गौर से देखेंगे, तो उसमें छोटी इंजन के जगह पर विशाल इंजन नजर आ रहा होगा. दरअसल लड़के ने देसी जोगाड़ से बाइक में इंजन की जगह पर जेनरेटर लगा दिया है. यही नहीं बंदे ने इंजन के साथ बाइक के पहिए को भी बदल डाला है. बाइक के पहियों की हटाकर ट्रैक्टर के पहिए को लगा दिया. जिससे साधारण बाइक हैवी सुपर बाइक में बदल गया. वीडियो में लड़का अपने मॉडिफाइड सुपर बाइक को खलिहान में दौड़ाता दिख रहा है. सुपर बाइक और उससे लूक को देखकर हर कोई दंग रह गया है.
देसी जुगाड़ से सुपर बाइक बनाकर सोशल मीडिया में छाया बंदा
देसी जुगाड़ से सुपर बाइक बनाकर लड़का सोशल मीडिया पर छा गया है. उसके वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं और उसकी इंजीनियरिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लड़के की कलाकारी को t20hacker नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो पर लोगों के शानदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. कोई वीडियो देखकर देसी इंजीनियरिंग का कमाल बता रहा है, तो कोई जुगाड़ का सुपरहिट फॉर्मूला बता रहा है. एक यूजर ने लिखा, “भाई सुपर बाइक है.”
डिस्क्लेमर : इस समाचार में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. नया विचार किसी भी दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
The post Viral Video: देसी जुगाड़, लड़के ने बाइक में इंजन की जगह लगा दिया जेनरेटर, Video देख कहेंगे ठोको ताली appeared first on Naya Vichar.