WhatsApp Down: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) शनिवार शाम को अचानक डाउन (down) हो गया. इससे हिंदुस्तान, अमेरिका और कई दूसरे देशों के हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, हिंदुस्तान में शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक व्हाट्सएप आउटेज (WhatsApp Outage) की सैकड़ों शिकायतें दर्ज की गईं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक करीब 600 से ज्यादा यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की और शाम 7:30 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 773 रिपोर्ट्स तक पहुंच गया.
यूजर्स को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
- डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप के 88% यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है.
- 10% यूज़र्स को व्हाट्सएप एप्लिकेशन एक्सेस करने में समस्या हुई.
- 2% यूज़र्स को लॉग इन करने में परेशानी हुई।
इस दौरान कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड ना होने, मैसेज डिलीवर ना होने, और कनेक्टिविटी फेलियर जैसी शिकायतें दर्ज कीं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़
व्हाट्सएप की सर्विस ठप होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोग स्क्रीनशॉट्स शेयर कर बता रहे थे कि उनका मैसेज “sending” में अटक गया है और स्टेटस पोस्ट नहीं हो रहा. कई यूजर्स ने यह भी बताया कि Instagram और Facebook पर भी हल्की-फुल्की दिक्कत देखने को मिली, जिससे मेटा की पूरी सर्विस स्टैक पर संदेह गहरा गया.
इसे भी पढ़ें: UPI पेमेंट फेल! 15 दिन में तीसरी बार आई तकनीकी खराबी, एनपीसीआई आया बड़ा बयान
पहले यूपीआई सर्विस हुई डाउन
शनिवार को ही व्हाट्सऐप के डाउन होने से पहले हिंदुस्तान में यूपीआई पेमेंट सर्विस में दिक्कतें आ गईं. लोगों ने अपने-अपने पेटीएम, फोनपे और गूगल पे एप्लिकेशन का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन “तकनीकी त्रुटि” के कारण लेनदेन नहीं कर सके, जिसे भुगतान इंटरफ़ेस ऑपरेटर ने 12 अप्रैल को दिन के दौरान स्पष्ट किया.
इसे भी पढ़ें: कभी हर घर में सफाई की पहचान था सनलाइट साबुन, आज बाजार से हो गया आउट
The post यूपीआई के बाद व्हाट्सऐप भी डाउन, पागल हो गए दुनिया भर के यूजर्स appeared first on Naya Vichar.