Bihar News: Bihar News: सीनेट की बैठक में शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 1050.02 करोड़ के बजट को मंजूरी मिल गयी. विश्वविद्यालय के कुलगीत से सीनेट की बैठक की कार्यवाही शुरू हुई. कुलपति प्रो. डीसी राय की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित सीनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी. प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दूसरी ओर बजट की कॉपी को बैठक में दिए जाने को लेकर कई सदस्यों ने आपत्ति जतायी. विश्वविद्यालय में चार चेयर की स्थापना पर सहमति बनी. इसमें आंबेडकर चेयर, कृपलानी चेयर, रामधारी सिंह दिनकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर चेयर की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गयी.
सबसे अधिक वेतन – पेंशन मद में 319.63 करोड़
बजट में सबसे अधिक वेतन – पेंशन मद में 319.63 करोड़ रुपया का आकलन किया गया है. वर्ष 2024 – 25 में इस मद में 278.86 करोड़ का आकलन किया गया था. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 112.56 करोड़ वर्धित बजट तैयार हुआ है. यह करीब 15.26 करोड़ घाटे का बजट है. दूसरी ओर पेंशनादि मद में वर्ष 2025 – 26 में 351.53 करोड़ का आकलन किया गया है. 2024 – 25 में यह 377.24 करोड़ रुपये था. प्रशासन से राशि प्राप्त होने के कारण गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष यह 25.71 करोड़ कम है. सिंडिकेट सदस्य डा. शिवानंद सिंह ने बजट अभिभाषण प्रस्तुत किया. अकादमिक मुद्दों पर निर्णय के लिए जुलाई में सीनेट के आयोजन पर भी सहमति बनी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट
2025 – 26 के लिए इन अनुदानों के लिए 198.25 करोड़ की मांग
आउटसोर्सिंग एनटी स्टाफ – 5.13 करोड़
न्यू कंस्ट्रक्शन, रिनोवेशन, रिपेयर, मेंटेनेंस – 94.67 करोड़
कंप्यूटर एंड लैबोरेट्री – 5 करोड़
स्टैच्युटरी ग्रांट – 2.54 करोड़
गेस्ट टीचर रेमुनरेशन – 49.12 करोड़
यूजीसी फेलोशिप – स्कालरशिप डेवलपमेंट – 5.91 करोड़ रूसा – 14.48 करोड़
एचआरडीसी – 8.90 करोड़
कंप्यूटराइजेशन आफ यूनिवर्सिटी – 7.32 करोड़
तरंग – एकलव्य – 1.38 करोड़
एनएसएस कल्चरल वेलफयर प्रोग्राम – 1.21 करोड़
वेलफेयर स्कीम – 2.59 करोड़
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी समाचार, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
आंतरिक स्त्रोत से प्राप्त आय -व्यय का आकलन
लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर – 16.89 करोड़
इलेट्रानिक डिपार्टमेंट – 0.12 करोड़
कालेजों के लिए कंटीजेंसी – 1.17 करोड़
पीजी विभाग – 1.98 करोड़
काॅमन सर्विस – 9.71 करोड़
हेल्थ सेंटर – 0.52 करोड़
मिसलेनियस – 3.56 करोड़
छात्रावास – 0.62 करोड़
परीक्षा – 99.36 करोड़
प्रेस – 3.50 करोड़
वेलफेयर स्कीम – 1.62 करोड़
गेस्ट हाउस – 0.57 करोड़
स्पोर्ट्स काउंसिल – 0.44 करोड़
कम्युनिटी हाल – 0.41 करोड़
कन्वोकेशन – 1.04 करोड़
छात्रसंघ चुनाव – 0.82 करोड़
नैक पीयर टीम – 11.91 करोड़
न्यू सेल्फ फिनांसिंग – 5.72 करोड़
यूएमआइएस – 17.52 करोड़
वाहन – 0.33 करोड़
The post बिहार के इस यूनिवर्सिटी को मिली 1050.02 करोड़ के बजट की मंजूरी, हुआ भारी हंगामा appeared first on Naya Vichar.