आमसभा
–मजदूर हित में होगा हर फैसला:राकेश्वर पांडेय
फोटो ऋषि तिवारी
जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता
टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसडीपीएल) इम्प्लाइज यूनियन की आमसभा शनिवार को यूनियन के बिष्टुपुर स्थित रजिस्टर्ड कार्यालय में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यूनियन का नाम बदलने, संविधान संशोधन और पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने के प्रस्तावों को कर्मचारियों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से मंजूरी दी. राकेश्वर पांडेय ने बताया कि 2016 में झारखंड राज्य के 980 यूनियनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया था. अथक प्रयासों के बाद 24 मार्च 2025 को यूनियन का पुनः निबंधन हुआ. इसी दौरान कंपनी का नाम बदलकर टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड कर दिया गया, जिसके चलते यूनियन का नाम और संविधान में संशोधन जरूरी हो गया है. वर्तमान में यूनियन में 15 कमेटी मेंबर और कुल 9 पदाधिकारी हैं. आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ायी जाएगी. इस संबंध में कमेटी मेंबर दिनेश कुमार ने प्रस्ताव रखा, जिसे सभी कर्मचारियों ने समर्थन दिया. संविधान संशोधन के लिए अमन सिंह, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, सच्चिदानंद और रमेश चौधरी की एक उपसमिति बनायी गयी है, जो ड्राफ्ट तैयार कर सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करेगी. राकेश्वर पांडेय ने कहा कि 19 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन पर 21 अप्रैल के बाद बैठकें होंगी. यूनियन की प्राथमिकता मजदूर हित है, चाहे निर्णय में समय लगे. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की स्किल टेस्ट और नये स्थायी कर्मचारियों की समस्याओं पर भी प्रबंधन से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया. अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनियन का चुनाव संविधान के अनुसार होगा और केवल वित्तीय शिकायत पर ही एक वर्ष में चुनाव कराना संभव है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post टीएसडीपीएल इम्प्लाइज यूनियन का नाम और संविधान बदलने को मिली मंजूरी, appeared first on Naya Vichar.