नया विचार सरायरंजन- अहमदपुर हाई स्कूल के प्रांगण में अग्निवीर डिफेंस अकादमी का उद्घाटन जिला परिषद् सदस्य संतोष कुमार साह तथा पूर्व जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी तथा संचालक मोती कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस अकादमी के व्यवस्थापक लक्ष्मी कुमार तथा हीरा कुमार ने कहा कि इस मैदान में आर्मी, बिहार पुलिस,नेवी, एयरफोर्स, बीएसएफ,एसएसबी, सीआरपीएफ आदि संस्थान की तैयारी करवाई जाएगी। प्रत्येक दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धा आयोजित किया जाएगा तथा सभी स्पर्धाओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।उद्घाटन समारोह के पश्चात आज भी विभिन्न प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार,संजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, संजीत साह, पंसस बालक कुमार, समाजसेवी मुकेश झा, उमेश सहनी, अशोक ईश्वर, सुरेन्द्र पंडित, मन्ना ईश्वर, मिथुन पुरी, सुशील पुरी,हरेराम गिरी, देवदत्त कुमार, जगन्नाथ पासवान, सुरेश ठाकुर, महेश्वर सहनी, महेश सहनी, शंकर गिरी आदि मौजूद रहे।