नया विचार मोरवा । शिक्षा शेरनी का दूध है , जो इसको पीता है , जीवन में वही शेर बनता है। यह बातें कहीं लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने विशन पुर बांदे में आयोजित मणिपाल नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए। अभय कुमार सिंह, जिला पार्षद कैलाशी दास,विद्यालय के संस्थापक सतीश कुमार , प्राचार्या ईन्द्रमणि कुमारी, मुखिया विभा देवी, चन्द्रेश्वर पासवान, डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, एवं मोहम्मद जावेद ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। प्राचार्या इंद्रमणि कुमारी एवं संस्थापक सतीश कुमार के द्वारा आगत अतिथियों को चादर माला पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला पार्षद कैलाशी दास, मनोहर प्रसाद सिंह, चंदेश्वर पासवान ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। मोहम्मद परवेज के संचालन में द्वारिका राय सुबोध, डॉ प्रेम कुमार पाण्डेय, रामचंद्र चौधरी, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर, किशोरी दास, दुखित महतो भक्त राज, ज्वाला सांध्य पुष्प,प्रो अवधेश कुमार झा, मो जावेद आलम आदि ने अपनी देशभक्ति एवं शिक्षा परक गीत एवं कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मुकेश कुमार, उमाशंकर दास ,केदार सिंह, आदि ने समारोह को संबोधित किया मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।