संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को भारी भीड़ रही तथा जलार्पण करने आये भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जलार्पण कर बाहर निकल रहे भक्त व्यवस्था को लेकर कोसते दिखे. जलार्पण की कतार को व्यवस्थित करने के लिए मंदिर व पुलिस प्रशासन के लोग कहीं नहीं दिखे. पुलिस बल निकास द्वार, मंझलाखंड व संस्कार मंडप के अलावा कहीं नहीं दिखायी दिये. वहीं दंडाधिकारी भी कंट्रोल रूम में बैठक कर अपनी ड्यूटी निभाते रहे. इस दौरान आम से लेकर खास कतार तक में भक्तों को दिनभर धक्का-मुक्की वाली व्यवस्था के बीच जलार्पण करना पड़ा. आरा से आये योगेश सिंह ने बताया कि यहां भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था ठीक नहीं ळै. कतार को व्यवस्थित करने वाले एक भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं है. सुबह आठ बजे पूजा करने आये परिवार के 10 लोगों को कूपन आराम से मिल गया, लेकिन दो घंटे बाद बाकी तीन लोग आये, तो उनलोगों को कूपन नहीं मिला. जब सामान्य कतार में लग कर गये, तो आठ घंटे बाद शाम छह बजे बाहर निकले. रविवार को भीड़ अधिक होने से कूपन वाली कतार से दो तो आम कतार से पांच से छह घंटे जलार्पण करने में लग गये. दो बार में दो घंटे भी नहीं बिके कूपन सुबह आठ बजे कूपन काउंटर जैसे ही खुला, करीब 45 मिनट में कूपन समाप्त हो गया. उसके बाद दोबारा करीब ढाई बजे कूपन जारी करने का काम प्रारंभ हुआ. यह कूपन भी घंटे भर के अंदर ही समाप्त हो गया. काउंटर पर कर्मचारी शाम तक जरूर रहें, लेकिन कूपन जारी नहीं किया गया. इस तरह दिन भर में 4454 लोगों को कूपन दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post deoghar news : बाबा मंदिर में भारी भीड़, रात साढ़े आठ बजे बंद हुआ पट appeared first on Naya Vichar.