Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों में आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. शो 17 सालों से टीवी पर आ रहा है और अब भी दर्शकों का फेवरेट है. हालांकि पिछले कुछ सालों से शो को कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया है और वह उसका हिस्सा नहीं है. जब से शो से दयाबेन यानी दिशा वकानी गई है, तब से ही उनके वापस लौटने का उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे हैं. साल 2017 के बाद से दिशा शो में नहीं दिखी है. अब असित ने एक इंटरव्यू में उस सवाल का जवाब दिया जो फैंस के दिमाग में है. वह सवाल है कि दयाबेन कब वापस आएंगी.
असित मोदी बोले- जब से दया भाभी…
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए असित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी के लौटने को लेकर कहा, शो की पॉपुलैरिटी आज भी वैसे ही बनी हुई है. लोग कहते हैं कि उन्हें शो पहले जैसा मजा नहीं आता जब से दया भाभी चली गई हैं और मैं इस बात से सहमत हूं. मैं दया भाभी को जल्द वापस लाऊंगा. पूरी टीम लेखक हों या कलाकार, दया भाभी की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश करती है. दया भाभी बहुत जल्द लौटेंगी. हम तो यही दुआ कर सकते हैं कि दिशा वकानी वापस आ जाएं.
असित मोदी बोले- दयाबेन के किरदार के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया
असित मोदी ने आगे कहा, वो मेरी छोटी बहन जैसी हैं और आज भी हम एक परिवार जैसे हैं. उनके लिए वापस आना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि उन पर पारिवारिक जिम्मेदारियां हैं. मैंने इस किरदार के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनके बारे में आपको जल्द ही पता चलेगा. उन्हें गए पांच साल हो गए हैं और हम आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं. वो अपने साथी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का बहुत ख्याल रखती थीं. हम कोशिश कर रहे हैं कि हमें कोई ऐसा ही कलाकार मिले जो दिशा वकानी जैसी हो.
यहां पढ़ें- Box Office Report: साउथ की इस फिल्म ने छीनी ‘जाट’ की बादशाहत, सनी देओल की फिल्म की कमाई रह गई आधी
The post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन को रिप्लेस करने पर फाइनली असित मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया appeared first on Naya Vichar.