Bihar Best MBBS Colleges in Hindi: बिहार बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट आने के बाद अब आगे की पढ़ाई पर फोकस होगा. मेडिकल की फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए कई अच्छे मेडिकल कॉलेज हैं, जहां MBBS की पढ़ाई कराई जाती है. इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET मुख्य प्रवेश परीक्षा है. प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में AIIMS पटना, पटना मेडिकल कॉलेज,गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया जैसे नाम शामिल हैं. यहां आपके लिए बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज की लिस्ट (Bihar Best MBBS Colleges), फीस और एडमिशन के आदि के बारे में बताया जा रहा है.
बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज (Bihar Best MBBS Colleges)
बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज (Bihar Best MBBS Colleges) इस प्रकार हैं-
मेडिकल कॉलेज का नाम | अनुमानित वार्षिक फीस (रु.) |
AIIMS पटना | 5,000 |
दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय | 6,000 |
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर | 6,000 |
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया | 7,000 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया | 8,000 |
वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नालंदा | 8,000 |
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना | 11,000 |
पटना मेडिकल कॉलेज, पटना | 12,000 |
इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना | 35,000 से 40,000 |
यह भी पढ़ें-Donald Trump Education: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं? ऐसा है व्हाइट हाउस तक का सफर
बिहार का टाॅप MBBS कॉलेज कौन सा है? (Bihar Top MBBS College in Hindi)
नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2024 के मुताबिक, बिहार का सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज AIIMS पटना है. इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी और यह आयुष के साथ भी जुड़ा हुआ है. मेडिकल श्रेणी में AIIMS पटना को पूरे हिंदुस्तान में 26वां स्थान मिला है. इसे हिंदुस्तान प्रशासन ने राष्ट्रीय महत्व का संस्थान माना है और इसे MCI और INC से मान्यता भी मिली हुई है.
Bihar Best MBBS Colleges: एडमिशन 2025
बिहार के टाॅप MBBS कॉलेजों में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना होगा जोकि काॅलेज के अनुसार अलग-अलग होता है. कैंडिडेट्स को कक्षा 12 (पीसीबी) और इंग्लिश के साथ पास होना चाहिए. प्रवेश के समय कैंडिडेट्स की आयु 17-18 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा NEET परीक्षा पास करना जरूरी है.
नोट- कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से पहले इन काॅलेज की ऑफिशिल वेबसाइट पर फीस, एलिजिबिलिटी और एडमिशन आदि की जानकारी जरूर चेक कर लें.
The post Bihar Best MBBS Colleges: बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज, देखें फीस और एडमिशन प्रोसेस appeared first on Naya Vichar.