बड़कागांव. बड़कागांव के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेगालिथ इक्विनोक्स प्वाइंट एवं प्राचीन इसको गुफा का अवलोकन झारखंड प्रशासन की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया. इस दौरान उन्होंने इसको गुफा के शैल दीर्घा में बने शैल चित्र को देखा. जिले के अधिकारियों से दोनों पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी ली. अलका तिवारी ने कहा कि ऐतिहासिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से ये पर्यटन स्थल महत्वपूर्ण हैं. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुख्य सचिव ने किया मेगालिथ एवं इसको गुफा का अवलोकन appeared first on Naya Vichar.