GRP Big Action In Sahibganj: बरहरवा (साहिबगंज), विकास जायसवाल-साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर बरहरवा जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 12 हजार रुपए के जाली नोट के साथ पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर बरहरवा के मिर्जापुर से एक युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस संबंध में बरहरवा जीआरपी कार्यालय में सब इंस्पेक्टर बुद्धेश्वर उरांव में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम बरहरवा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि करते दो युवकों को शक के आधार पर जीआरपी ने पकड़कर पूछताछ की. दोनों के पास से 2 बैग भी पुलिस ने बरामद किए. बैग की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में 500 के नोट निकले. जांच करने पर सभी नोट जाली पाए गए.
The post झारखंड में GRP की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख के जाली नोट के साथ पंजाब के 2 तस्कर अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.