पटना. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की मंगलवार को दिल्ली में बैठक होगी. इसमें कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार भी शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए राजेश कुमार सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बैठक अहम बतायी जा रही है. बैठक में विधानसभा सीटों को लेकर भी प्रारंभिक चर्चा की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर दोनों पार्टियों की ओर से अलग-अलग बयान दिये जा रहे हैं, बैठक में इस पर भी चर्चा होने की संभावना है. हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट का बिहार दौरा हुआ. कन्हैया कुमार भी बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अलावरू भी ताकत झोंक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आज खरगे व राहुल गांधी के साथ तेजस्वी की मीटिंग appeared first on Naya Vichar.