Premanand JI Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज आज केवल एक संत नहीं, बल्कि अध्यात्म के उस स्वर हैं, जो भटके हुए मन को ठहराव देते हैं. उनकी उपस्थिति में जैसे समय थम जाता है, और भीतर कोई गूढ़ शांति उतरने लगती है. वे किसी बड़े परिचय के मोहताज नहीं, क्योंकि उनकी वाणी ही उनका परिचय है — सरल, सहज और सीधे आत्मा से जुड़ने वाली है. सोशल मीडिया पर उनके प्रवचन, सत्संग और रील्स न केवल लाखों लोगों तक पहुंचते हैं, बल्कि जीवन के उलझे धागों को सुलझाने में मदद करते हैं. वर्तमान समय में हर इंसान आज मोबाइल से जकड़ा हुआ है. सुबह उठते ही सबसे पहले मोबाइल फोन देखता है और जब तक नींद न आए तब तक मोबाइल का इस्तेमाल करता है. हालांकि, प्रेमानंद जी कहते हैं कि कुछ समय और कुछ जगहों पर हमें मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
खाना खाते समय
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि मोबाइल का इस्तेमाल खाना खाते समय करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होता है. इसके अलावा, खाते समय फोन चलाना भोजन का अपमान माना जाता है. ऐसे में मनुष्य को खाते समय फोन चलाने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: मन की नकारात्मकता से छुटकारा पाएं, प्रेमानंद जी महाराज से जानिए सरल उपाय
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: इन जगहों पर चुप रहने में ही भलाई, मौन से मिलेगा जीवन में स्थिरता और शांति
सत्संग सुनते समय
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, सत्संग और प्रवचन सुनते समय मोबाइल के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि मोबाइल मन को भटकाने का काम करता है. ऐसे में अगर आप सत्संग सुनते समय मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे, तो मन एकाग्र नहीं हो पाएगा.
सोने से पहले न करें इस्तेमाल
सोने से पहले मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह नींद की गुणवत्ता को प्रभावित करती है. इसके अलावा, यह भी कहा जाता है कि सोते समय मोबाइल को अपने पास नहीं रखना चाहिए.
पूजा-पाठ करते समय
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, पूजा-पाठ करते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे मन पूजा में नहीं रम पाता और भटक जाता है, जिसकी वजह से भगवान की भक्ति में बाधा पैदा होती है.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: ओवरथिंकिंग को कैसे करें कंट्रोल? प्रेमानंद जी से जानें सबसे असरदार तरीका
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
The post इन 4 जगहों पर मोबाइल को बिल्कुल न छुएं, प्रेमानंद जी महाराज ने बताया appeared first on Naya Vichar.