Bihar Politics: पटना. एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी आवास मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी लगातार बीजेपी पर दवाब बनाने लगे हैं. मांझी कभी बिहार विधानसभा की 40 सीटों पर दावा कर रहे हैं, तो कभी यह कहते हैं कि गठबंधन में उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. मांझी के इन बयानों से भाजपा की नजर है. मांझी की नाराजगी के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जीतनराम मांझी तो बहुत खुश हैं, नाराजगी कहां है.
मांझी आज हमसे ज्यादा खुश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की कोई नाराजगी नहीं है. मांझी जी तो हमसे भी अधिक खुश हैं. आज सुबह ही मुलाकात हुई थी, वह बहुत खुश हैं और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. एनडीए में कही कोई दिक्कत नहीं है. पूरी मजबूती के साथ हमलोग बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और एनडीए की प्रशासन बनेगी.
विपक्ष में एकजुटता संभव नहीं
तेजस्वी यादव के मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि इन लोगों का गठबंधन बेमेल गठबंधन है. दोनों तराजू पर मेंढक की तरह हैं. एक इधर से उछाल के जाएगा, एक उधर से उछाल कर चला जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां बड़ी भूमिका में आना चाहती हैं, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल कभी उन्हें बड़ी भूमिका में आने नहीं देना चाह रहा है, इसलिए इसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
पारस से अब भाजपा को कोई मतलब नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस की एनडीए छोड़ने पर उन्होंने कहा कि मेरा गठबंधन लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास से है, हमको उस पार्टी से कोई मतलब नहीं है. उनका रहना नहीं रहना बिहार की नेतृत्व या एनडीए की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं डालनेवाला है. दिलीप जायसवाल ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करते हुए उनको चेतावनी दी और कहा कि उनको अपने आदत में सुधार लाना चाहिए.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण
The post Bihar Politics: जीतनराम मांझी की नाराजगी पर भाजपा की नजर, दिलीप जायसवाल ने दिया दो टूक जबाव appeared first on Naya Vichar.