Baby Names: घर में नन्हें मेहमान को लेकर पूरे घर परिवार में उल्लास का माहौल रहता है. शिशु को लेकर लोग कई तरह के सपने संजोते हैं. शिशु के भविष्य को लेकर पैरेंट्स कई सपने देखते हैं. शिशु के जन्म के तुरंत बाद नामकरण करना किसी भी माता पिता के लिए जिम्मेदारी भरा काम है. सभी माता-पिता अपने शिशु के लिए कुछ यूनिक और अच्छे मतलब के नाम रखने की सोचते हैं. शिशु का नाम रखने के लिए सही नाम का चुनाव बहुत जरूरी है. माना ये जाता है कि नाम से ही किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व बनता है. इसलिए सही नाम रखना जरूरी है. अगर आपके शिशु का नाम ‘ह’ अक्षर से निकला है तो आप ये कुछ शानदार नाम रख सकते हैं. यहां पर है ‘ह’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट.
बेटी के लिए नामों की लिस्ट
- हर्षिता- इस नाम का अर्थ है खुश रहना या जो हंसमुख हो
- हर्षिका- इस नाम का अर्थ है हर्ष या खुशी
- हेमाक्षी- इस नाम का अर्थ है जिसकी सोने जैसे आंख हैं.
- हेमलता- इस नाम का अर्थ है एक सोने की बेल
- हिमांशी- इस नाम का अर्थ है बर्फ या हिम का अंश
बेबी नेम्स से जुड़ी समाचारें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने शिशु को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने शिशु को दें ‘द’ अक्षर से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम, जिनके मतलब भी हैं खास
बेटे के लिए नामों की लिस्ट
- हर्षवर्धन- इस नाम का अर्थ है जो खुशी को बढ़ाता हो.
- हर्षित- इस नाम का अर्थ जो खुश रहता है.
- हिमांश- इस नाम का अर्थ है बर्फ या हिम का अंश
- हर्षेंद्र- इस नाम का अर्थ है जो खुशी देता हो.
- हार्दिक- इस नाम का अर्थ है जो स्नेह से भरा हो.
यह भी पढ़ें: Baby Names: फूल से प्यारे शिशु के लिए ‘ग’ अक्षर से रखें ये बेहतरीन नाम
यह भी पढ़ें: Baby Names: अपनी घर की लक्ष्मी के लिए चुनें ये वैदिक नाम, जिनके अर्थ हैं बहुत खास
The post Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट appeared first on Naya Vichar.