Bihar CM Face: बिहार में नेतृत्वक हलचल तेज है. इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. तमाम नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी हलचल के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “आरजेडी को उम्मीद थी कि आज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार महागठबंधन का घोषित किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. तेजस्वी को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया. कांग्रेस तिल-तिलकर परेशान कर रही है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल नेतृत्वक आत्मसमर्पण कर हर अपमान को झेल रही है. वेटिंग लिस्ट बरकरार है.”
बैठक पर आरजेडी ने क्या कहा?
वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और खड़गे के साथ हुई बैठक पर आरजेडी ने दावा किया है कि कांग्रेस आलाकमान की सहमति है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं. इसमें कहीं भी किंतु-परंतु नहीं है. बैठक सकारात्मक रही. तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा और उनके नेतृत्व में प्रशासन बनेगी. कांग्रेस से किसी ने नहीं कहा अब तक कि तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. चुनाव आते ही मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हो जाएगा.”
25 सीट भी नहीं आएगी
शक्ति यादव ने आगे कहा, “आग एनडीए में लगी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कह दिया कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूटने वाला है. बीजेपी को पता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे तो 25 सीट भी नहीं आएगी. अचेत अवस्था वाले नीतीश को बीजेपी अब ढोएगी नहीं.”
नीतीश कुमार होंगे सीएम: सम्राट चौधरी
वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, आरजेडी और कांग्रेस की बैठक कोई चैलेंज नहीं है. पूरा इंडिया गठबंधन मिलकर भी लड़ेगा तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.
ALSO READ: अनिरुद्धाचार्य: बिहार के इस जिले में कथा सुनाने आ रहे हैं ‘पुकी बाबा’, बागेश्वर बाबा का भी मिलेगा साथ
The post Bihar CM Face को लेकर जदयू-राजद आमने-सामने! CM नीतीश के नेता ने खोल दी पोल, राजद ने कहा- चुनाव आते ही… appeared first on Naya Vichar.