नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में तकनीकी क्लब ए.एस.आई.एम.ओ. द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज टेक फेस्ट “नेक्सस 25” का अभिनंदन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजकों का भी अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। इस तीन दिवसीय इंटर कॉलेज स्टेटस कार्यक्रम में 13 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया।समारोह में विभिन्न राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्राचार्य डॉ. आर. एम. तुगनायत एवं असीमो क्लब के इंचार्ज एवं विद्युत अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष कुमार सागर द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। “नेक्सस 25” को सफल बनाने में जिन प्रायोजकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनमें चन्दना ऑटो सेंटर, स्किल दर्पण पटना, अनअकैडमी सेंटर समस्तीपुर, नीरव स्पोर्ट्स समस्तीपुर, किंगडम ऑफ़ मोमोज, आकृति हॉस्पिटल, सविता टीवीएस, एस्पेक्ट विजन पटना शामिल रहे। मीडिया पार्टनर के रूप में वाह समस्तीपुर, नाउ बिहार, द बिहार स्टोरी एवं आकाश जनरल स्टोर ने भी इस तकनीकी इवेंट को अपना समर्थन दिया। इस तकनीकी टेक फेस्ट में भाग लेने वाले बाहरी छात्रों को प्रायोजकों द्वारा असीमो एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिला। कुल मिलाकर, “नेक्सस 25” का अभिनंदन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने तकनीकी क्षेत्र में छात्रों को प्रेरित करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तकनीकी कार्यक्रम में कल 17 तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमों के नाम और उनके विजेता इस प्रकार हैं। जिसमें एंफीबियंस रोबो नामक कार्यक्रम के पहले विजेता टीम इनोविक्स रही, दूसरी विजेता टीम टेक विजनरी रही एवं तीसरी विजेता भोजपुरी टाइटंस जो की राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भोजपुरी के बच्चों द्वारा भाग लिया गया था। दूसरा कार्यक्रम आर्मस्ट्रांग रहा इसके पहला विजेता भोजपुरी टाइटंस राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भोजपुरी रही। तीसरा कार्यक्रम कड़िया रहा। इसके विजेता पहले स्थान दूसरे स्थान एवं तीसरी स्थान पर जीइसी समस्तीपुर रही। चौथा कार्यक्रम दीबगडायनेमो के विजेता पहले स्थान पर आदित्य आलोक दूसरे पर नयन दीप प्रकाश एवं तीसरे स्थान पर राहुल कुमार रहे। साथ ही साथरोबो रैली में भोजपुरी टाइटंस विजेता रही एवं जीईसी समस्तीपुर उपविजेता रही। साथ ही साथ स्टार्टअप आइडिया नामक कार्यक्रम में पहले विजेता इन्नोवेट एक्स रही जो की कटिहार इंजीनियरिंग महाविद्यालय से थे एवं दूसरे स्थान पर टीम फ्यूचर फोर्ज मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रही और तीसरे स्थान पर जीईसी समस्तीपुर। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर एवं सहायक प्राध्यापक विद्युत अभियंत्रण श्र शिवा राम कृष्णा ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक एवं असैनिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष मोहम्मद जिया हुसैन, सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार , सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार एवं सहायक प्राध्यापक धनंजय कुमार उपस्थित रहे।