नया विचार सरायरंजन:थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड 10 में सोमवार की देर रात एक मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई। आग लगने से फार्म में पल रहे करीब दो सौ से ढाई सौ मुर्गियां जिंदा जल गई और मुर्गी फार्म में रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद आग की लपट कुछ लोगों ने देखा तो फार्म मालिक को सूचना दी।दर्जनों ग्रामीण ने मिल-जुलकर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक फार्म का सब कुछ जलकर राख हो गया था।मुर्गी फार्म के मालिक मो. अब्बास ने बताया कि रात के करीब तीन बजे एक पड़ोसी ने मुझे जगाया और बोला कि आपके मुर्गी फार्म में आग लग गई है। फार्म में करीब ढाई सौ मुर्गियों को पाला जा रहा था ।इसी मुर्गी पालन से ही उनके परिवार का जीवन यापन चल रहा था । हालांकि यह आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व ने फार्म में आग लगा दी है। इस अगलगी में करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर अंचल के कर्मचारी पहुंचकर रिपोर्ट लेने में जुट गए हैं।