किशनगंज. सदर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात्रि खगड़ा माछमारा के पास 54 लीटर शराब जब्त की है. कार्रवाई अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई. सदर पुलिस खगड़ा में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी रात्रि के एक युवक बाइक से आ रहा था. युवक को जैसे ही रुकवाया गया. आरोपित युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. बाइक की तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 54 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मामले में बाइक मालिक व अज्ञात युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 54 लीटर विदेशी शराब जब्त appeared first on Naya Vichar.