किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने वक्फ कानून के किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सभी थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ वर्चुअल बैठक की. सोमवार की देर शाम बैठक में एसपी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर सर्तकता बरतने का निर्देश दिया. एसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान जुलूस निकाले जा रहे हैं. विधि व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम करेंगे. एसपी ने कहा कि मार्च माह में जिले के थानों में अलग अलग मामलों में 387 एफआईआर दर्ज हुए है. सबसे अधिक 68 – 68 मामले सदर थाने व बहादुरगंज थाने में दर्ज हुए. कोचाधामन थाने में 61 मामले दर्ज हुए. इनमें हत्या के तीन मामले दर्ज हुए और लूट के एक मामले दर्ज हुए है. वहीं न्यायालय में कुल 459 अंतिम प्रपत्र जमा किए जा चुके हैं. क्राइम मीटिंग में थानावार केस की समीक्षा की गई जिसमें कांडों के निष्पादन में सदर थाना, कोचाधामन थाना व बहादुरगंज थाना का प्रदर्शन मार्च माह में बेहतर रहा है. क्राइम मीटिंग एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थानाध्यक्ष केस दर्ज करने में कोताही नहीं बरतेंगे. एसपी ने थानाध्यक्षों को अनुसंधान में तीव्रता लाने, वारंट, इश्तेहार व कुर्की के तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पर हमला मामले में दर्ज केसों में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. दो थानाध्यक्षों से एसपी ने स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं बेहतर प्रदर्शन वाले थानों की सराहना करते हुए एसपी ने पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वक्फ संसोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन को ले सतर्कता बरते थानाध्यक्ष : एसपी appeared first on Naya Vichar.