Motihari:मोतिहारी. नगर थाना चौक के समीप पेट्रोल पंप का 2.94 लाख रुपये लेकर नोजल मैन फरार हो गया. इसको लेकर पम्प के केयर टेकर सुयंश तिवारी ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. उन्हाेंने हरसिद्धि बैरियाडीह के नोजलमैन रुपेश कुमार को आरोपित किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि पिछले दिनों वह शहर से बाहर चले गये. इस दौरान दो-तीन दिन का सेल रुपेश के पास ही था. उसने बैंक में पैसा जमा नहीं कराया. वापस लौटने पर जब पम्प के बिक्री के संबंध में अन्य स्टॉफ से पूछताछ की तो पता चला कि रुपेश पंप पर नहीं आ रहा. उसके पास फोन किया तो आकर हिसाब देने की बात कही, लेकिन नहीं आया. काफी देर के बाद दुबारा फोन किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: पेट्रोल पंप का 2.94 लाख रुपये लेकर नोजल मैन फरार appeared first on Naya Vichar.