BJP Protest against Hafizul Hasan Statement : झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के विवादस्पद बयान को लेकर राज्य में बवाल मचा हुआ है. मंत्री ने शरीयत को संविधान से ऊपर बताया, जिसके बाद से विपक्ष पार्टी लगातार मंत्री पर हमलावर है. अब भाजपा ने मंत्री के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी भाजपा
मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ कल 17 अप्रैल को भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी. यह विरोध प्रदर्शन जिला स्कूल से शुरू होगा और राजभवन तक जायेगा. राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जायेगा. इस संबंध में मंगलवार (15 अप्रैल) को भाजपा रांची जिला ग्रामीण की बैठक में विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी गयी.
झारखंड की ताजा समाचारें यहां पढ़ें
मंत्री को संवैधानिक पद से बर्खास्त करने की मांग
बैठक में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जो संविधान को नहीं मानता, उसे हिंदुस्तानवर्ष में रहने का कोई अधिकार नहीं है. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा जब तक मंत्री को उनके संवैधानिक पद से बर्खास्त नहीं किया जाता है, तब तक हम विरोध प्रदर्शन करेंगे. सड़क से लेकर सदन तक हम इस मामले का विरोध करेंगे.
मंत्री हफीजुल हसन का बयान
एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने संविधान और शरीयत के बीच तुलना की, जिसमें मंत्री ने शरीयत को दिल में और संविधान को हाथ में रखने की बात कही. उन्होंने मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि मुसलमान अपने सीने में कुरान और हाथ में संविधान रखते हैं. हम पहले शरीयत और उसके बाद संविधान को महत्त्व देते हैं.
इसे भी पढ़ें
19 और 20 अप्रैल को रांची में एयर शो, कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए खास इंतजाम, देखिये पूरा शेड्यूल
रांची में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सोनिया और राहुल गांधी से जुड़ा है मामला
खुशसमाचारी! रिम्स में मरीजों को मामूली खर्च पर बेहतर सुविधाएं, नर्सिंग कर्मियों का वेतन 15 हजार बढ़ा
The post मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ रांची में कल भाजपा का विरोध प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.