नया विचार सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अरमौली गांव में कतिपय लोगों द्वारा एक विवाहिता को अर्धनग्न कर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर घटहो थाना कांड सं. 5/25 के तहत विगत 18 जनवरी को एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। पर प्राथमिकी के आठ दिनों बाद भी इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। विवश होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में संतोष गिरि की पत्नी रंजू देवी (40 )ने कहा है कि 17 जनवरी 2025 की शाम वह अपने घर का काम कर रही थी। उसी समय परोस के कतिपय लोग उनके दरवाजे पर आ धमके और उन्हें भद्दी– भद्दी गालियां देने लगे। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उन्हें घर से घसीटते हुए बाहर ले गए । फिर उन्हें अर्धनग्न कर उन्हें पीटने लगे। इसी दौरान हमलावरों ने उनके गले एवं कान से 60 हजार मूल्य के जेबरात लूट लिये। घटना का कारण यह है कि हमलावरों को आशंका है कि उनकी दो जवान बेटियों को भगाने में इसका हाथ है,जो निराधार है। आरोपित लोगों में शिवधारी गिरि,गोरख गिरि, रेणु देवी, रानी देवी, मुस्कान देवी, लाखो कुमारी सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।