हिसुआ. हिसुआ नगर पर्षद में सफाइकर्मियों, कूड़ा गाड़ी चालक सहित साफ-सफाई के काम से जुड़े कर्मियों की 15 अप्रैल से दोबारा शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. आउट सोर्सिंग से काम कराने के खिलाफ सफाईकर्मी व अन्य कर्मी पूरी तरह से कमर कस कर हड़ताल किये हुए हैं. उन्होंने बताया कि अपने हक के लिए हम हर लड़ाई लडेंगे. हड़ताल और धरना-प्रदर्शन की अगली कड़ी में सोमवार को काला पट्टी बांधकर और मार्च कर विरोध जतायेंगे और मंगलवार से कार्यालय मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन और अनशन शुरू करेंगे. अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को सोमवार को इसकी लिखित जानकारी दी जायेगी. सफाईकर्मियों ने साफ कहा कि आउटसोर्सिंग से काम कराने के खिलाफ हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. हमारी मांग यही है कि हम 20-25 सालों से जैसे काम कर रहे थे उसी तरह के काम करेंगे. हम किसी भी कीमत पर आउटसोर्सिंग के अधीन काम नहीं करेंगे. नये वार्ड और नये बहाल कर्मियों को आउटसोर्सिंग से काम कराने का हमें विरोध नहीं है लेकिन हम पुराने कर्मी उसके तहत काम नहीं करेंगे. यह हमारी नयी मांग नहीं है हम इस मांग को लगातार पांच साल से उठा रहे हैं और जब भी आउटसोर्सिंग के काम कराने की प्रक्रिया शुरू होती, तो हम विरोध करते हैं. पूर्व में कई बार हम हड़ताल पर जा चुके हैं और हमारी मांगें मानी गयी है. इस बार भी हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. विदित हो कि 26 मार्च को आउटसोर्सिंग के काम कराने का ठेका होने के बाद से कर्मियों ने 29 मार्च से चार दिनों तक पहली हड़ताल और काम बंद करने का काम किया. अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने पर दोबारा काम पर लौटे. उन्हें 14 अप्रैल तक इस पर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन मिला था. भरोसा के अनुरूप निर्णय नहीं लिये जाने पर वे दोबारा 15 अप्रैल से हड़ताल पर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कल हिसुआ नप के सफाइकर्मी काला पट्टी बांधकर करेंगे विरोध appeared first on Naya Vichar.