IPL 2025 GT vs DC, Shubman Gill Fined: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शानदार मुकाबला स्पोर्ट्सा गया. इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार स्पोर्ट्स दिखाते हुए सात विकेट से जीत हासिल की. हालांकि जीत की खुशी में एक दाग लग गया. गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल पर उनकी टीम द्वारा आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शनिवार को अहमदाबाद में स्पोर्ट्से गए मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है. यह इस सीजन में गुजरात टाइटंस का पहला ऐसा अपराध था.
आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, “गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 35 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”
गिल इस सीजन में यह सजा और जुर्माना झेलने वाले छठवें कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले हार्दिक पांड्या, रियान पराग, ऋषभ पंत, रजत पाटीदार और संजू सैमसन यह जुर्माना झेल चुके हैं. हालांकि यह उनका पहली गलती थी, इसलिए केवल 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा है. गिल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 7 रन बना सके, हालांकि उनकी टीम ने जीत जरूर हासिल की.
IPL 2025 GT vs DC मैच का हाल
204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में राहुल तेवतिया के दो गेंदों पर चौके और छक्के की मदद से मैच सात विकेट से जीत लिया. हालांकि इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर, जिन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए और DC के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. बटलर ने पहले बी. साई सुदर्शन के साथ 60 रन और फिर शेरफेन रदरफोर्ड के साथ 119 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. यह पहली बार था जब गुजरात ने आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया.
दिल्ली कैपिट्स इस सीजन शानदार स्पोर्ट्स दिखा रही है. यह पहली बार हुआ कि उसके खिलाफ किसी टीम द्वारा पहली बार किसी टीम ने 200+ रन बनाए. गुजरात की गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 41 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा सिराज, अरशद खान, इशांत शर्मा और साई किशोर को एक-एक सफलता मिली. आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस अब सात मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है. अगला मुकाबला वे रविवार को कोलकाता में केकेआर के खिलाफ स्पोर्ट्सेंगे.
कैसे हारा राजस्थान? रियान पराग को ‘समझ ही नहीं आया’, इस गेंदबाज पर फोड़ दिया ठीकरा
उम्र ही नहीं छक्का भी ऐतिहासिक, वैभव सूर्यवंंशी ने पहली ही बाल पर बनाया रिकॉर्ड
IPL 2025 के आधे मैच समाप्त, प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, धुरंधरों का हाल बेहाल
The post जीत के बावजूद सजा मिली, शुभमन गिल पर इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना appeared first on Naya Vichar.