रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली गयी मैट्रिक परीक्षा की लगभग आठ-नौ सौ कॉपियां दुमका के एक मूल्यांकन केंद्र में जल गयीं हैं. इनमें से दो-ढाई सौ कॉपियां पूरी तरह से जलने की बात सामने आयी है, जबकि शेष कॉपियां आंशिक रूप से जली हैं. राहत की बात यह है कि जली हुई कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया था और उन्हें अलग कमरे में रखा गया था. वहीं, एक अन्य कमरे में वैसी कॉपियां रखी गयी थीं, जिनकी जांच कर मूल्यांकन किया जाना था.
साजिश के तहत लगायी गयी आग
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साजिश के तहत इस विद्यालय के उसी कमरे को टारगेट कर आग लगायी गयी थी, जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी गयी थीं. इसके लिए भवन के पीछे लोहे की खिड़की के गैप से मोबिल-डीजल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डाला गया और उस गैप में प्लास्टिक आदि डाल दिया गया, ताकि आग सुलगते हुए उत्तरपुस्तिकाओं को जला दे.
Also Read: BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनायेगा तो संसद बंद कर दें, पार्टी ने किया किनारा
श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में लगी आग
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि दुमका जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार केंद्र बनाये गये थे. इनमें से एक मूल्यांकन केंद्र श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में शुक्रवार की रात 2:08 बजे आग लगने की सूचना मिली. मूल्यांकन केंद्र की निदेशक और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी ने फोन पर उन्हें आग लगने की जानकारी दी.
आग लगने की घटना को लेकर दर्ज करायी गयी शिकायत
इससे पहले वहां के गार्डन प्रभारी ने प्रधानाध्यापिका को बताया कि एक कमरे में आग लगी है. प्रधानाध्यापिका के अलावा कुछ शिक्षक स्कूल पहुंचे थे. रात में ही थाना प्रभारी व डीइओ भी पहुंचे. तब तक आग बुझायी जा चुकी थी. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है
Also Read: Gumla News: आर्मी के जवान ने सीओ कार्यालय के पास किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास
The post JAC 10th Board की सैकड़ों कॉपियां जलीं, जांच में खुलासा- साजिश के तहत लगायी गयी आग appeared first on Naya Vichar.