Ananya Panday on Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज के बाद सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई करने में लगी है. दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से भी फिल्म को दमदार रिस्पांस मिल रहा है. कई सेलेब्स जैसे विक्की कौशल, सुनील शेट्टी और कैटरीना कैफ भी फिल्म की टीम का अपने सोशल मीडिया के जरिए हौशला बढ़ा रहे हैं.
इस बीच अब ‘केसरी चैप्टर 2’ की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने किरदार पर बात की है. वह फिल्म में अपने किरदार को निभाने पर गर्व महसूस कर रही हैं. साथ ही उनका मानना है कि दुनिया में वकील दिलरीत गिल जैसे और भी लोग होने चाहिए.
अनन्या पांडे ने अपने किरदार पर क्या कहा?
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने किरदार वकील दिलरीत गिल पर बात की है. साथ ही उन्होंने पूरी टीम का आभार भी व्यक्त किया है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमें दुनिया में दिलरीट गिल की तरह और अधिक लोग चाहिए और मैं #KesariChapter2 में उन्हें पर्दे पर निभाने के लिए बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. फिल्म और मेरे किरदार के लिए जो प्यार और जुनून बह रहा है, उस के लिए हमेशा आभारी रहूंगी.’
अनन्या ने आगे पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह सब करण सिंह त्यागी, अमृत पाल सिंह बिंद्रा, करण जौहर, अक्षय कुमार सर, अपूर्वा और आर. माधवन सर के बिना संभव नहीं होता. यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर मैं हमेशा गर्व महसूस करूंगी.’
केसरी चैप्टर 2 की स्टार कास्ट
करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है. इस फिल्म में अनन्या के अलावा अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं. तो वहीं, आर. माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जिसका कोर्ट में अक्षय कुमार से सामना होता है. जबकि, जाट एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़े: Kesari 2 Box Office Collection Day 3: ‘केसरी 2’ की तीसरे दिन की कमाई का खुलासा, हिट की ओर बढ़ी या थम गई रफ्तार?
The post Kesari Chapter 2 में वकील बनकर पर्दे पर छाईं अनन्या पांडे, बोलीं- मेरे किरदार के लिए… appeared first on Naya Vichar.