प्रशासन से मुआवजे की मांग
फोटो:37- अस्पताल में शव के पास मौजूद परिजन. प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़वा बस्ती निवासी दो शिशु का बसंतपुर स्थित परमान नदी के मरिया धार में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर आनन फानन में शव को परमान नदी के मरिया धार से निकाला गया व सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ कुमार मार्तण्डय ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सदर अस्पताल परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि परमान नदी के मरिया धार में रविवार की दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच में ककोड़वा बस्ती वार्ड संख्या 29 निवासी निसार आलम (12) पिता मो आशिक व अताउल्ला (10) पिता मो रहमत तूल्ला की डूबने से मौत हो गयी है. इसके बाद मौजूद पुलिस ने दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम प्रक्रिया में लगी हुई थी. अस्पताल परिसर में नगर परिषद शम्स मुर्शिद रेजा, पूर्व नगर पार्षद महताब, आसिफ रेजा ने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से मुआवजे देने की मांग की है.
……….
पानी भरे गड्डे में डूबने से एक वर्षीय शिशु की मौत
अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई गांव में रविवार की शाम स्पोर्ट्सने के दौरान एक 12 माह के शिशु की डूबने से मौत हो गयी.परिजनों ने बताया कि चापाकल से बहने वाले पानी से लबालब गड्डे के पास बच्चा स्पोर्ट्सते हुए पहुंचा व गड्डे में गिर गया. इसके बाद शिशु को खोजने पर वह गड्ढे में मिला. जिसे परिजन के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉ मार्तंडय ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही शिशु को मृत घोषित कर दिया है. मृत बालक मो वसीम का 12 माह का पुत्र मो अबुजर स्पोर्ट्सते-स्पोर्ट्सते चापाकल के पानी से भरे गड्डे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजन ने शिशु के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मरिया धार में नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत appeared first on Naya Vichar.