फोटो
-गेस्ट हाउस से वीसी ने अभियान की शुरुआत की
-विवि और कॉलेजों में चलेगा सफाई का ये प्रयास
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान विवि के विभिन्न स्थलों सहित अंगीभूत महाविद्यालय में स्थित विभिन्न एनएसएस इकाइयों द्वारा प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा. कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. कहा कि स्वच्छता सबसे अहम आदत है. इसे हर किसी को अपनाना चाहिये. स्वच्छता से कार्यों में उत्पादकता बढ़ती है.
विवि में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ अनुराधा पाठक ने अभियान का संचालन किया. जागरूकता अभियान अतिथि भवन (गेस्ट हाउस) से शुरू हुआ. एलएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज के 60 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस दौरान गेस्ट हाउस के इंचार्ज डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ अशोक निगम, डॉ शारदानंद साहनी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हर रविवार को चलेगा स्वच्छता अभियान appeared first on Naya Vichar.