Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म में आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की नकारात्मक भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश कोर्ट में वकील सी शंकरन नायर निभा रहे अक्षय कुमार का सामना करते हैं. वहीं, अनन्या इसमें वकील दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं. अब फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो रहे हैं. ऐसे में फिल्म ने अबतक कितना कलेक्शन किया है, आइये बताते हैं.
केसरी चैप्टर 2 के चौथे दिन की कमाई
करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. फिल्म ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और सोनू सूद की ‘फतेह’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वहीं, हिंदुस्तानीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ और 12.64 करोड़ रुपए कमाए हैं. अब चौथे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं.
केसरी चैप्टर ने डे 4 को सुबह 10 बजे तक 7 लाख रुपए की कमाई की है, जिसके बाद इसका नेट कलेक्शन 30.21 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.
तीसरे दिन इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
केसरी चैप्टर 2 ने तीन दिनों में 2025 की 11 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिसमें गेम चेंजर- 26.59 करोड़, देवा- 19.43 करोड़, द डिप्लोमैट- 13.45 करोड़, इमरजेंसी- 12.26 करोड़, फतेह-10.71 करोड़, बैडएस रवि कुमार-9.72 करोड़, मेरे हसबैंड की बीवी-5.28 करोड़, लवयापा- 4.75 करोड़, आजाद-4.75 करोड़, क्रेजी- 4.25 करोड़, सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 1.82 करोड़ शामिल हैं.
अब चौथे दिन केसरी 2 कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: जाट की हालत टाइट, अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 2 दिन में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
The post Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें डे 4 का कलेक्शन appeared first on Naya Vichar.