कोलकाता. कमरे में अचेत हालत में वृद्ध स्त्री काजल मंडल (79) को पाया गया था. उनके शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के गहरे निशान भी मौजूद थे. उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने स्त्री को मृत करार दिया. घटना भांगड़ डिवीजन के अंतर्गत हाथीशाला थानाक्षेत्र में 19 अप्रैल की है. उस समय उसके बेटे राजू मंडल (50) ने पुलिस को बताया कि उनकी मां अर्थराइटिस की मरीज हैं. फ्लैट के शौचालय में फिसल जाने के कारण उनकी मां काजल बुरी तरह से जख्मी हो गयी थीं. अस्पताल ले जाने पर वहां उनकी मौत हो गयी. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि वृद्धा की सामान्य मौत नहीं बल्कि उनकी हत्या की गयी है. इस खुलासे के बाद वृद्धा के बेटे राजू मंडल एवं बहू सोमा मंडल (45) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. दोनों के बयानों पर संदेह होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि दोनों बेटा बहू ने अपनी मां को क्यों मार डाला इस बारे में वह कोई निर्दिष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द अहम खुलासे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कमरे में मृत मिली मां, पुलिस ने बेटा-बहू को किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.