वन भूमि घोटाले से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को धनबाद के दो अधिकारियों के घर पर छापेमारी की है. धनशोधण निवारण अधिनियम (पीएमएलए ) के तहत झाड़ूडीह स्थित देव विहार अपार्टमेंट में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के फ्लैट और हीरापुर हटिया में सब रजिस्ट्रार रामेश्वर प्रसाद सिंह के प्रशासनी आवास में छापेमारी की. रामेश्वर प्रसाद बोकारो में भी सब रजिस्ट्रार थे. दोनों जगहों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. देर रात टीम वापस लौट गयी.
सुबह छह बजे से चल रही है छापामारी :
ईडी की दो अलग अलग टीम सुबह छह बजे डीटीओ और सब रजिस्ट्रार के घर पर छापेमारी की है. झाड़ूडीह स्थित देव विहार स्थित अपार्टमेंट के नौवें फ्लोर के फ्लैट में सुबह छह बजे रांची नंबर की दो एक्सयूवी वाहन से ईडी के अधिकारी पहुंचे. टीम के साथ अर्धसैनिक बल के चार जवान भी मौजूद थे. यहां पहुंचते ही टीम के अधिकारियों ने गार्ड को बुलाकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को फ्लैट के अंदर आने से मना कर दिया. यही हाल सब रजिस्ट्रार के आवास पर था. यहां टीम के घुसने के बाद बाहर से गेट बंद कर दिया गया. यहां कोई भी व्यक्ति घुसने की कोशिश कर रहा था, तो सुरक्षा कर्मी उन्हें आने से रोक दे रहे थे.
सीआरपीएफ कैंप बोकारो से जवानों को लेकर पहुंची थी टीम :
सूत्रों ने बताया कि रांची से आयी ईडी की टीम पहले बोकारो सीआरपीएफ कैंप पहुंची. यहां से जवानों को लिया. उसके बाद सुबह में दोनों जगहों पर छापेमारी करने धनबाद पहुंची. इडी की टीम डीटीओ और सब रजिस्ट्रार से पूछताछ कर रही है. इस दौरान संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच भी जारी है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने झारखंड और बिहार के कई जगहों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया है. पूरा मामला बोकारो फॉरेस्ट लैंड स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है. इसमें प्रशासनी भूमि के दुरुपयोग और अवैध लेनदेन के गंभीर आरोप सामने आसे हैं.
अक्बतूर में भी डीटीओ के घर पर हुई थी छापेमारी :
इसके पहले भी धनबाद के डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के घर पर ईडी की दबिश पड़ चुकी है. वर्ष 2024 अक्बतूर में डीटीओ के घर पर छापामारी की थी. इस दौरान घर से कई कागजात के अलावा अन्य सामान को जब्त किये गये थे. उस समय भी डीटीओ के अलावा कई लोगों के घर पर एक साथ छापेमारी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : वन भूमि घोटाला में धनबाद में डीटीओ व सब रजिस्ट्रार के घर ईडी की दबिश appeared first on Naya Vichar.