प्रशासन के आश्वासन के बाद खुला रास्ता, खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर-1 ब्लॉक के बांसदा इलाके में पानी की भारी किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने गोपीबल्लभपुर-नयाग्राम मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस कारण इलाके में यातायात ठप हो गया. एकमात्र बोरिंग पंप खराब, दूर-दराज से ढोकर ला रहे पानी : जानकारी के अनुसार, डुमुरिया गांव के उत्तरपाड़ा इलाके में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पूरे इलाके में एकमात्र बोरिंग पंप है, जो अब खराब हो चुका है. इलाके में तेज गर्मी पड़ रही है और लोगों को पानी के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उन्हें दूर-दराज के इलाकों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी पंचायत और ब्लॉक स्तर पर पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन एक महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी. अंततः ग्रामीणों को मजबूर होकर सड़क जाम करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जब तक बोरिंग पंप ठीक नहीं हो जाता, तब तक पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंक भेजे जायेंगे और जल्द ही स्थायी समाधान किया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ और भविष्य में फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई, तो वे दोबारा सड़क जाम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जाम appeared first on Naya Vichar.