पुलिस कर रही मामले की जांच
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ ब्लॉक के बेलदा के शैलेंद्र राइस मिल इलाके में स्थित एक काली मंदिर में चोरी की घटना प्रकाश में आयी है. जिससे इलाके के ग्रामीणों में रोष देखा गया. मंदिर के पंडित ने सर्वप्रथम मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा था. मंदिर के अंदर मूर्ति के सोने चांदी के आभूषण और तांबे व कांसे के बर्तन गायब थे. मंदिर की दान पेटी टूटी हुई थी और नगदी गायब थी. पंडित ने शोर मचाकर इलाके के लोगों को घटना की जानकारी दी. पंडित का शोर सुनकर इलाके के लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हुए. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोगो में रोष देखा गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इलाके के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी की घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी का माल बरामद कर उसे मंदिर कमेटी को सौंपा जाये. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post काली मंदिर में चोरी, लोगों में रोष appeared first on Naya Vichar.