खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर थाना क्षेत्र के साड़पुरा, आवलिया, साखपाड़ा और आसरदा सहित आसपास के 18 इलाकों में आबकारी विभाग ने अभियान चलाया और 780 लीटर अवैध व कच्ची शराब को बरामद किया. आबकारी विभाग को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि इन इलाकों में भारी मात्रा में अवैध व कच्ची शराब को छिपाकर रखा गया है. जानकारी मिलने के बाद विभाग हरकत में आया. एक विशेष टीम का गठन करने के बाद इलाके में अभियान चलाया गया. अभियान की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी इलाका छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गये. जिसके कारण आबकारी विभाग के कर्मी किसी भी अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार नही कर सके. आबकारी विभाग ने बरामद अवैध व कच्ची शराब को नष्ट कर दिया. विभाग का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आबकारी विभाग ने 780 लीटर अवैध और कच्ची शराब को बरामद किया appeared first on Naya Vichar.