धनबाद.
जिले में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. एनएचएम डायरेक्टर की अध्यक्षता में रांची में बुधवार को हुई बैठक में 300 नयी एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया गया. इसके तहत धनबाद व अन्य जिलों में वर्तमान में संचालित पुरानी और जर्जर हो चुकी एंबुलेंस को बदला जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया कि 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही एजेंसी सम्मान फाउंडेशन अब बैकअप एंबुलेंस सेवा भी शुरू करेगी. इसके तहत यदि प्रशासन द्वारा दी गयी कोई एंबुलेंस ब्रेकडाउन होती है, तो सम्मान फाउंडेशन अपनी वैकल्पिक एंबुलेंस को तुरंत सेवा में लगायेगी, ताकि मरीजों को समय पर मदद मिल सके. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सके.
प्रभावी संचालन के लिए दो मैनेजर नियुक्त
जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए दो मैनेजर संजय कुमार दसौंधी व मो. तौसीफ की नियुक्ति की गई है. दोनों अधिकारी सेवा की मॉनिटरिंग और संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: 108 एंबुलेंस सेवा के लिए 300 नयी एंबुलेंस की खरीद को मंजूरी appeared first on Naya Vichar.