Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. आतंकी हमले में मारे गए शख्स शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने ANI से बातचीत में बताया कि उनके भाई की इस हमले में मौत हो गई. शुभम उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे और हाल ही में 12 फरवरी को उनका विवाह हुआ था. वह अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. सौरभ ने बताया कि उनकी भाभी ने फोन कर बताया कि शुभम को सिर में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि ऐसा भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लोगों से नाम पूछने के बाद गोली चलाना शुरू किया. परिवार को सूचना मिली है कि तमाम प्रक्रियाओं के बाद शव 2-3 दिन में सौंपा जाएगा. इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है और शुभम की अचानक हुई इस मौत से माहौल गमगीन हो गया है.
#WATCH | Shubham Dwivedi, a resident of Kanpur, Uttar Pradesh, lost his life in the #PahalgamTerroristAttack
His cousin Saurabh Dwivedi in Kanpur says, “…Shubham Bhaiya got married on February 12 this year. He was in Pahalgam with his wife. My sister-in-law called my uncle and… pic.twitter.com/lgAyogQV5c
— ANI (@ANI) April 22, 2025
2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में अब तक का सबसे बड़ा हमला
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला 2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को “हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला” करार दिया है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक—एक संयुक्त अरब अमीरात और एक नेपाल से—और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं.
मृतकों में से 22 की पहचान हुई
अधिकारियों ने यह भी बताया कि मृतकों में से 22 की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष चार की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हमले के पीछे के मकसद और हमलावरों की पहचान को लेकर छानबीन जारी है.
The post Pahalgam Terror Attack : शादी के बाद पत्नी के साथ शुभम पहुंचा था पहलगाम, आतंकियों ने सिर में मारी गोली appeared first on Naya Vichar.