IPL 2025 DC vs LSG KL Rahul Met Sanjiv Goenka: लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से अपने अनौपचारिक विदाई के बाद केएल राहुल पहली बार स्पोर्ट्सने उतरे. मंगलवार रात आईपीएल के 40वें मैच में वे एक विजेता के रूप में मैदान से बाहर लौटे. उन्होंने अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए नाबाद अर्धशतक जमाया और टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई. हालांकि मैच के बाद जब राहुल एलएसजी के खिलाड़ियों से मिल रहे थे, वहीं उनकी मुलाकात टीम के मालिक संजीव गोएनका से हुई. लेकिन केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका के बीच चला आ रहा विवाद अब एक नाटकीय मोड़ ले चुका है और इस बार कहानी में जीत केएल राहुल की हुई है.
IPL 2024 में जहां राहुल को सार्वजनिक रूप से अपमान का सामना करना पड़ा था, वहीं IPL 2025 में उन्होंने अपने स्पोर्ट्स और नेतृत्व से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. अपने नए फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पूर्व टीम LSG के खिलाफ जीत दिलाकर केएल राहुल ने जैसे अपनी पुरानी हारों का बदला ले लिया.मैच खत्म होने के बाद जब संजीव गोयनका मैदान पर केएल राहुल से हाथ मिलाने और बातचीत के लिए आए, तो राहुल ने अपने पूर्व मालिक के साथ हुए व्यवहार को याद रखते हुए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उनसे बेरुखी से मिले और गोएनका ने उन्हें बधाई देने के लिए कुछ कहा, इस पर भी राहुल ने कोई जवाब नहीं दिया. KL Rahul Snubs Sanjiv Goenka.
Rahul walking away from goenka 🤣🤣😂#klrahul #goenka #ipl #LSGvsDC pic.twitter.com/Wke8kOyoHf
— SarpanchSaab (@kitts1727) April 22, 2025
पिछले साल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद मैदान पर ही संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच एक तीखी बहस हुई थी. गोयनका के हाथ के इशारे यह जताते थे कि वे कप्तान से टीम के खराब प्रदर्शन पर नाराज थे. आईपीएल 2024 में एक हार के बाद संजीव गोयनका ने सार्वजनिक रूप से केएल राहुल को फटकार लगाई थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद फ्रेंचाइज़ी ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था.
Sanjiv Goenka tried to interact with KL Rahul but he quickly went away from him. 🙅♂️😮#LSGvsDC | #KLRahulpic.twitter.com/L1PeKiKKZW
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 22, 2025
अपने पुराने फ्रेंचाइजी के खिलाफ पहली भिड़ंत में केएल राहुल ने नाबाद 57 रन की पारी स्पोर्ट्सते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से जीत दिलाई. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने राहुल की 42 गेंदों की पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए और अभिषेक पोरेल (51) के साथ दूसरी विकेट की साझेदारी के दम पर 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से हार के बाद वापसी करते हुए आठ में छह जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट लेकर दिल्ली की जीत की नींव रखी, जब उन्होंने लखनऊ की तेज शुरुआत (87-0) को 110/4 तक रोक दिया और आखिरकार एलएसजी टीम को 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.
खुद की बैटिंग ऑर्डर, मयंक यादव प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं, LSG की हार कैसे? ऋषभ पंत ने दिया जवाब
27 करोड़ का सबसे महंगा खिलाड़ी, एक बार फिर जीरो पर आउट, इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे मीम्स
Watch Video: निकोलस पूरन के छक्के से फूटा जिस फैन का सिर, बाद में खुद जाकर मिले और गिफ्ट की ये चीज
The post मुस्कुराते आए संजीव गोएनका, केएल राहुल ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video appeared first on Naya Vichar.