Patna News: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच में आज सुबह लगभग 6 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और लगभग 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग के कारण किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ और बैंक के दस्तावेज सुरक्षित रहे.
एसी के ओवरहीटिंग से शुरू हुई आग, धुआं भर गया बैंक के अंदर
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, आग एसी के ओवरहीट होने से लगी थी. जैसे ही वे घटनास्थल पर पहुंचे, बैंक के अंदर धुंआ भरा हुआ था. आग बुझाने के लिए पाइप और मशीन का इस्तेमाल किया गया. भीषण धुएं के कारण अंदर जाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन टीम ने पूरी सावधानी से आग पर काबू पाया.
बैंक मैनेजर की तत्परता और लोगों की मदद से बड़ी घटना टली
बैंक के मैनेजर ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और घटनास्थल पर भी पहुंचे. साथ ही, आग के फैलने के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने भी अग्निशमन टीम की मदद की. बैंक के पास एक बड़ी भीड़ जमा हो गई, जिसने फायर ब्रिगेड के कर्मियों को सहयोग किया.
ये भी पढ़े: बिहार में 58 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी के नीचे बने तहखाने का ऐसे हुआ खुलासा
सौभाग्य से दस्तावेज सुरक्षित, नुकसान की जानकारी नहीं मिली
आग के बाद जांच की गई तो यह सामने आया कि किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज को कोई नुकसान नहीं हुआ. बैंक में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और कोई घायल भी नहीं हुआ. फायर ब्रिगेड के अनुमंडल अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आग की घटना को नियंत्रण में लाने में फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता और कुशलता से काम किया. इस घटना में बैंक के कर्मियों की भी मदद सराहनीय रही.
The post पटना में टला बड़ा हादसा, एक्सिस बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग appeared first on Naya Vichar.