Gold Necklace Designs for Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में एक शुभ पर्व माना जाता है, जब सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन ज्वेलरी स्टोर्स पर खास भीड़ देखने को मिलती है. खासकर गोल्ड नेकलेस की डिमांड हर साल बढ़ती जा रही है. अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 2025 की सबसे ट्रेंडिंग गोल्ड नेकलेस डिजाइनों की लिस्ट. ये डिजाइन्स न केवल ट्रेडिशनल लुक देती हैं, बल्कि मॉडर्न टच के साथ आपके स्टाइल को भी निखारती हैं.
Gold Necklace Designs for Akshaya Tritiya 2025: ट्राई करें ये 5 ट्रेंडिंग गोल्ड नेकलेस डिजाइन
1. Temple Necklaces | टेम्पल गोल्ड नेकलेस डिजाइन

यह डिजाइन वर्षों से स्त्रीओं की पहली पसंद रही है. इसमें देवी-देवताओं की मूर्तियों और पारंपरिक तत्वों की बारीक नक्काशी होती है. यह डिजाइन खास तौर पर शादी-ब्याह और धार्मिक आयोजनों के लिए परफेक्ट रहती है.
2. Choker Necklaces | चोकर स्टाइल गोल्ड नेकलेस

अगर आप स्टाइलिश और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो चोकर स्टाइल नेकलेस बेस्ट है. 2025 में कुंदन और पोल्की से सजे गोल्ड चोकर ट्रेंड में हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर फ्यूजन आउटफिट तक, हर ड्रेस के साथ खूबसूरत लगता है.
Also Read: Golden Yellow Saree for Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर पहनें पीली सुनहरी साड़ी- लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन्स जो देंगे रॉयल लुक
3. Floral Motif Necklaces | फ्लोरल मोटिफ गोल्ड नेकलेस

फूलों की डिजाइन से प्रेरित नेकलेस हर उम्र की स्त्रीओं को पसंद आता है. यह डिजाइन नाजुक और फेमिनिन टच देती है. खास बात यह है कि ये डिजाइन लाइटवेट होती हैं और रोजाना पहनने के लिए भी परफेक्ट हैं.
Also Read: Traditional Sarees for Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 पर पहनें ये पारंपरिक साड़ियां
4. Gemstone-Studded Necklaces | जेमस्टोन स्टडेड गोल्ड नेकलेस

अगर आप गोल्ड के साथ थोड़ा कलर चाहती हैं तो जेमस्टोन स्टडेड नेकलेस चुनें. इसमें रूबी, एमराल्ड या नीलम जैसे रंगीन रत्न जड़े होते हैं, जो इसे रिच और रॉयल लुक देते हैं. खासतौर पर फेस्टिव सीज़न में इस तरह की ज्वेलरी बहुत आकर्षक लगती है.
Also Read: Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन
5. Layered Necklaces | लेयर्ड गोल्ड नेकलेस डिजाइन

2025 में लेयर्ड नेकलेस का क्रेज भी देखने को मिल रहा है. इसमें दो या तीन लेयर्स में गोल्ड चेन या बीड्स होते हैं, जो इसे एक स्टेटमेंट पीस बना देते हैं. आप इसे ट्रेडिशनल लहंगे या अनारकली सूट के साथ कैरी कर सकती हैं.
इस Akshaya Tritiya 2025 पर ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच चाहते हैं तो इन 5 ट्रेंडिंग गोल्ड नेकलेस डिजाइनों को जरूर आजमाएं. ये डिजाइन्स न केवल आपके लुक को रॉयल बनाएंगी बल्कि इस शुभ दिन पर समृद्धि का प्रतीक भी बनेंगी.
Also Read: Latest Necklace Design | Gold Jadau Necklace: बहू को शगुन में दें ये डिजाइनर जड़ाऊ हार
Also Read: Latest Rani Haar Designs For Wedding: शादियों के सीजन में रानी हार के लेटेस्ट डिजाइन देखें
Also Read: Latest Suit Designs For Newly Wed Bride: नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहनें ये डिजाइनर सूट, दिखेंगी बेहद खास
The post Gold Necklace Designs for Akshaya Tritiya 2025: 5 ट्रेंडिंग गोल्ड नेकलेस डिजाइन appeared first on Naya Vichar.