Baby Names: बेटी के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपनी बच्ची के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. यह नाम उसके साथ जीवनभर रहता है और साथ ही इस नाम से ही आपकी बेटी की पहचान भी बनती है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी बेटी के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम सिर्फ सुनने में ही खूबसूरत नहीं हैं बल्कि इन नामों के जो अर्थ हैं वे कभी काफी ज्यादा मनमोहक हैं. ये सभी नाम इतने ज्यादा खास हैं कि जब भी आपकी बेटी के इन नामों को कोई सुनेगा वह इनकी प्रशंसा जरूर करेगा. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.
आपकी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम
- आदिता: इस नाम का अर्थ होता है शुरुआत से ही.
- आप्ती: इस नाम का अर्थ होता है पूर्ति.
- आद्रिका: इस नाम का अर्थ होता है छोटा पर्वत या फिर अप्सरा.
- आहेली: इस नाम का अर्थ होता है शुद्धता.
- अनाएशा: इस नाम का अर्थ होता है विशेष या अद्वितीय.
- भौमि: इस नाम का अर्थ होता है देवी सीता.
- भाविका: इस नाम का अर्थ होता है आकर्षक.
- चेष्ठा: इस नाम का अर्थ होता है प्रयास.
- चरिता: इस नाम का अर्थ होता है अच्छा.
- ध्येय: इस नाम का अर्थ होता है उद्देश्य.
- ध्वनि: इस नाम का अर्थ होता है ध्वनि या संगीत.
- दिती: इस नाम का अर्थ होता है विचार.
- द्युति: इस नाम का अर्थ होता है रोशनी.
- धारिणी: इस नाम का अर्थ होता है मजबूत और विनम्र पृथ्वी.
- ईवानाशी: इस नाम का अर्थ होता है समानता.
- एकांशी: इस नाम का अर्थ होता है एक भाग का.
- गर्विता: इस नाम का अर्थ होता है गर्व.
- गीताश्री: इस नाम का अर्थ होता है भगवद गीता.
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम
The post Baby Names: आपकी बेटी के ये खूबसूरत नाम सभी के दिलों पर करेंगे राज, देखें लिस्ट और जानें अर्थ appeared first on Naya Vichar.